लूट की योजना बनाते दो अपराधी लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार
बेतिया : हजारीपशु मेला ग्राउंड में लूट की योजना बनाते हुए रविवार की अहले सुबह दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि उनके दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने छह राउंड का पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस, दो खोखा व एक दबिला बरामद […]
बेतिया : हजारीपशु मेला ग्राउंड में लूट की योजना बनाते हुए रविवार की अहले सुबह दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि उनके दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने छह राउंड का पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस, दो खोखा व एक दबिला बरामद हुई है. गिरफ्तार अपराधी मुफस्सिल थाना के चरगांहा के सूरज यादव व रिंकू पटेल बताये गये हैं. अपराधी सुबह ट्रेन से आने वाले यात्रियों को अपना शिकार बनाने का था.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि आधा दर्जन की संख्या में हजारीपशु मेला ग्राउंड में हरवे-हथियार के साथ लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर मेला ग्राउंड में छापेमारी की गयी. इस दौरान चरगांहा के सूरज यादव व रिंकू पटेल को लोडेड पिस्टल व दबिला के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि अंधेरे के लाभ उठाकर इनके दो सहयोगी चरगांहा के लव-कुश मिश्र, मिथलेश कुमार फरार हो गये. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अपराधियों ने अपने दिये बयान में बताया है कि सुबह से ट्रेन से आने वाले यात्रियों को लूटने की योजना थी.छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष खुद कर रहे थे. छापेमारी दल में दारोगा लालकिशोर गुप्ता, जमादार एनके सिंह व सैफ के जवान शामिल रहे.
रिंकू लूट व सूरज बाइक चोरी के मामले में जा चुके हैं जेल : थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि रिंकू पटेल व सूरज यादव का पूर्व से ही अपराधिक इतिहास रहा है. रिंकू शहर के चर्च रोड में लूटकांड को अंजाम देने के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है. जबकि सूरज यादव लाल बाजार से बाइक चोरी करने के मामले में जेल जा चुका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इनके उपर अन्य मामले भी हो सकते हैं. जिसको खंगाला जा रहा है.
चार की संख्या में थे अपराधी, अंधेरे का लाभ उठाकर दो अपराधी हुए फरार
हजारीपशु मेला में बना रहे थे लूट की योजना, सुबह में ट्रेन से आये वाले यात्रियों को लूटने की थी योजना