हफ्ते भर से नाले में गिरा है ट्रैफिक बैरियर
बेतिया : स्थानीय पुलिस ट्रैफिक को लेकर कितनी सजग है. इसकी बानगी तीन लालटेन चौक पर देखने को मिल रही है. यहां एक हफ्ते से ट्रैफिक पुलिस का बैरियर नाले में गिरा पड़ा है, लेकिन पुलिस इसे निकलवाने तक की जहमत नहीं उठा पा रही है. ऐसे में खुद ही समझा जा सकता है कि […]
बेतिया : स्थानीय पुलिस ट्रैफिक को लेकर कितनी सजग है. इसकी बानगी तीन लालटेन चौक पर देखने को मिल रही है. यहां एक हफ्ते से ट्रैफिक पुलिस का बैरियर नाले में गिरा पड़ा है, लेकिन पुलिस इसे निकलवाने तक की जहमत नहीं उठा पा रही है. ऐसे में खुद ही समझा जा सकता है कि पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कितनी गंभीर है. खास यह है कि इस बैरियर के नाले में गिरने से पानी का बहाव तो प्रभावित है कि दूसरे वन-वे नियम के पालन करने में भी दिक्कत हो रही है. यूं कहे तो वन-वे नियम का माखौल उड़ाया जा रहा है.