11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल से जानवरों की सुरक्षा को बनेगा गार्डर ब्रिज

हरनाटांड : गोरखपुर रेलखंड पर पनियहवा एवं वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के बीच गार्डर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. जिससे ट्रेन उपर से गुजर जाये और जानवरों को नुकसान नहीं पहुंचे. इस बात की जानकारी देते हुए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के संरक्षक आरबी सिंह ने बताया कि जंगल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रेलखंड पर […]

हरनाटांड : गोरखपुर रेलखंड पर पनियहवा एवं वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के बीच गार्डर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. जिससे ट्रेन उपर से गुजर जाये और जानवरों को नुकसान नहीं पहुंचे.
इस बात की जानकारी देते हुए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के संरक्षक आरबी सिंह ने बताया कि जंगल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रेलखंड पर ट्रेनों से जानवरों की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार ने पांच सदस्यीय टीम का गठन कर सुरक्षा कार्यों का जांच करा रही है. टीम के सदस्यों ने बताया कि मदनपुर देवी स्थान से दिल्ली कैंप के बीच वन कक्ष संख्या पांच व सात के सीमा पर दो गार्डर ब्रिज बनाने के लिए स्थलों का चयन किया है. विदित हो कि ट्रेन से कटकर बाघ, गैंडा, हिरण, तेंदुआ एवं मगरमच्छ की मौत हो चुकी है. जिसके बाद से जानवरों की सुरक्षा को लेकर एक मामला वन विभाग एवं रेलवे के बीच सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.
सुप्रीम के आदेश के बाद केन्द्र सरकार ने एक जांच टीम का गठन किया है जो जानवरों की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट देगी. भारत सरकार के पांच सदस्यीय टीम में नेशनल टाइगर कन्जरवेशन आथॉरिटी की ओर से डीपी बंकवाल,डब्ल्यू आइ आइ की ओर से डाॅ के रमेश, केंद्रीय जल आयोग की ओर से एस के शाहू, रेलवे की ओर से बीएच चितवरीया शामिल हैं.
आरबी सिंह ने बताया कि टीम गार्डर ब्रिज के निर्माण के लिए जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगा. उसके बाद न्यायालय की मंजूरी मिलने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. जानवरों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे के द्वारा दो जगहों पर अंडर पास बनाया गया है जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से अनुपयोगी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel