बैकुंठवा मुखिया की कनपटी में रिवाल्वर सटा मांगी रंगदारी दुस्साहस

जगदीशपुर थाने के बैकुंठवा गांव का मामलाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 6:18 AM

जगदीशपुर थाने के बैकुंठवा गांव का मामला

दो दिन में मुखिया से दस लाख रंगदारी देने को कहा
मुखिया ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
जगदीशपुर (पचं) : स्थानीय थाना क्षेत्र के बैकुंठवा पंचायत के मुखिया अरूण कुमार पर रविवार की सुबह नकाबपोश अपराधियों ने हमला बोल दिया. यह घटना उस वक्त की है, जब मुखिया अपने बगीचे में बैठे थे. मुखिया का आरोप है कि अचानक आये बाइक सवार हमलावरों ने उनकी कनपटी पर रिवाल्वर सटा कर दस लाख रुपये बतौर रंगदारी मांगी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है.
मुखिया की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक नामजद समेत अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मुखिया ने आवेदन में बताया है कि रविवार के सुबह दरवाजे के सामने बग़ीचा में बैठे थे. तभी अचानक से चार बाइक पर आठ लोग हथियार से लैस होकर उनके पास आये.
बाइक से उतरते ही सभी ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया. इसी बीच एक हमलावर ने उनकी कनपटी पर रिवाल्वर सटा दिया. दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की. इसी बीच धक्का मुक्की करते हुए सभी ने गले में पड़ी चेन व छह हजार रुपया जेब से छीन लिया. ग्रामीणों को आते देख सभी हथियार लहराते व दो दिन में रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने कि धमकी देते हुए फरार हो गये. मुखिया का आरोप है कि इसी बीच हमलावरों में से एक की पहचान चेहरे से कपड़ा हटने से हुई, जो चौरिया टोला का मुहम्मद इमरान है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच जांच की गयी. मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version