बेतिया : आदोलित गृहरक्षकों समस्या का समाधान नहीं होने पर जिला समादेष्टा कार्यालय में तालाबंदी करेंगे. शनिवार को अपनी मांगों के समर्थन में धरना दे रहे गृहरक्षकों ने सरकार व प्रशासन को चेतानवी दिया है.
धरना को संबोधित करते हुए बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिलाध्यक्ष नीतेश कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी विभाग में बीपीएस जिला समादेष्टा, निरीक्षक, अधिनायवा अनुदेशक, सिपाही, रसोइया आदि जब परमानेंट पद है, तो गृह रक्षकों का क्यों नहीं? अगर गृहरक्षकों की सेवा नियमित नहीं की जा रही है, तो ऐसी इन पदों को भी सरकार को समाप्त कर देना चाहिए. सचिव सुबोध तिवारी ने कहा कि गृह सचिव अमीर सुब्बानी व सूबे की सरकार दमनकारी नीति अपना रहे हैं.
जिससे गृह रक्षकों डरने वाले नहीं है. गृहरक्षक इन नीतियों का करो व मरो के नारे के साथ विरोध करेंगे. धरना में संजय कुमार राव, रमेश प्रसाद, संपूर्णानंद तिवारी, संतोष कुमार पांडेय, शमसूल होदा, उमाकांत दूबे, विनय शंकर सिंह, राजकुमार पाल, मुन्ना कुमार, रामायण सिंह, रमेश प्रसाद आदि मौजूद रहे.
