18 साल में ही जेल गये थे स्व़ रईस गुप्ता
चनपटिया : नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच के निवासी क्रन्तिकारी स्वतंत्रता सेनानी स्व. रईस लाल गुप्ता की पत्नी बिद्यावती देवी को प्रशिक्षु आईएएस मनेश कुमार मीणा ने सम्मानित किया. इनके बड़े बेटे शैलेंद्र किशोर सुमन ने बताया कि वें मात्र 18 साल की उम्र में ही वह आजादी की लड़ाई में 1942 में भागलपुर […]
चनपटिया : नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच के निवासी क्रन्तिकारी स्वतंत्रता सेनानी स्व. रईस लाल गुप्ता की पत्नी बिद्यावती देवी को प्रशिक्षु आईएएस मनेश कुमार मीणा ने सम्मानित किया. इनके बड़े बेटे शैलेंद्र किशोर सुमन ने बताया कि वें मात्र 18 साल की उम्र में ही वह आजादी की लड़ाई में 1942 में भागलपुर जेल गये थे. पांच साल की कठोर सजा काटने के बाद देश आजाद होने पर 1947 में उन्हें रिहा किया गया. सम्मान देने के दौरान बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित, इओ संतोष कुमार, वार्ड पार्षद रमेश कुमार, सेनानी परिवार के शैलेंद्र किशोर, सुमन, राजू गुप्ता, पौत्र वैभव निशांत, उज्जवल सम्राट, रजत गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.