छापेमारी में 14 धराये
बेतियाः अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ नगर समेत कई पंचायतों में मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 16 अभियुक्तों में 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तो वही दो अभियुक्त फरार हो गये. उत्पाद टीम ने 80 लीटर चुलाई शराब, 30 लीटर अवैध देसी शराब के साथ पांच […]
बेतियाः अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ नगर समेत कई पंचायतों में मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 16 अभियुक्तों में 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तो वही दो अभियुक्त फरार हो गये.
उत्पाद टीम ने 80 लीटर चुलाई शराब, 30 लीटर अवैध देसी शराब के साथ पांच सौ किलो जावा महुआ जब्त किया. उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर डीएम ने छापेमारी का आदेश दिया था. जिसको लेकर छापेमारी नगर के कबीर चौक, मीना बाजार, नवरंगाबाग, अजंता सिनेमा चौक व छावनी चौक व भैसही, बिनवलिया गांव में की गयी. इस कार्रवाई का नेतृत्व उत्पादक निरीक्षक सीमा चौरसिया ने किया.
टीम में सदर दरोगा सुरेश प्रसाद, सुरेंद्र कुमार व एसआइ हरीलाल आदि शामिल थे.-मारपीट में पांच घायल, बेतिया. जिले के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों में मंगलवार के दिन हुए मारपीट की घटनाओं में एक वृद्ध महिला समेत कुल पांच लोग घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकारपुर थाना के धोमहा टोला (हसनपुर) के शंभु बैठा एवं प्रभु बैठा घायल है.