शराब पीकर बाइक चलाना पड़ेगा महंगा
बेतियाः शराब पीकर चौक-चौराहों पर मटरगश्ती करना व तेज रफ्तार बाइक चलाना अब महंगा साबित हो सकता है. बेतिया पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कमर कस लिया है. ऐसे लोग यदि अब भी सावधान नहीं हुए तो पुलिस उन्हें पकड़ कर दंडित करेगी. होली को लेकर बाइक दुर्घटना व किसी प्रकार के अप्रिय घटना […]
बेतियाः शराब पीकर चौक-चौराहों पर मटरगश्ती करना व तेज रफ्तार बाइक चलाना अब महंगा साबित हो सकता है. बेतिया पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कमर कस लिया है. ऐसे लोग यदि अब भी सावधान नहीं हुए तो पुलिस उन्हें पकड़ कर दंडित करेगी. होली को लेकर बाइक दुर्घटना व किसी प्रकार के अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने यह अभियान चलाया है.
अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राजेश कुमार ने बताया कि ब्रिदिंग एनालाइजर मशीन से पियक्कड़ों का जांच किया जायेगा. शराब का नशा पाये जाने के हालत में उन्हें हिरासत में लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर यह अभियान होली के पूर्व संध्या में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर चलाया जायेगा. इस अभियान में पकड़े गये लोगों को अर्थदंड से दंडित किया जायेगा.
ऐसे होगी जांच
एक डिजिटल मशीन है. जो शराबी के मुंह में रखने मात्र से ही उसके सांस लेने के क्रम में शराब की मात्र की जानकारी मिल जाती है. जिससे शराब पीने, नहीं पीने की पुष्टि हो जाती है. यह अभियान गत 31 दिसंबर की शाम स्टेशन चौक पर चलाया गया था. जिसमें कई पियक्कड़ पकड़े गये थे.