Loading election data...

बर्खास्त होंगे 37 फर्जी नियोजित शिक्षक

बेतियाः शिक्षक नियोजन नियमावली 2012 के तहत जिले की विभिन्न नियोजन इकाइयों में नियोजित 37 शिक्षकों के सीटीइटी प्रमाणपत्र फर्जी चिह्न्ति किये गये हैं. 37 फर्जी सीटीइटी प्रमाणपत्र धारकों में दो धारकों के रौल नंबर पर किसी दूसरे अभ्यर्थी का नाम दर्ज है. जबकि एक सीटीइटी की परीक्षा में अनुत्तीर्ण है. शेष 34 सीटीइटी धारकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 1:35 AM

बेतियाः शिक्षक नियोजन नियमावली 2012 के तहत जिले की विभिन्न नियोजन इकाइयों में नियोजित 37 शिक्षकों के सीटीइटी प्रमाणपत्र फर्जी चिह्न्ति किये गये हैं. 37 फर्जी सीटीइटी प्रमाणपत्र धारकों में दो धारकों के रौल नंबर पर किसी दूसरे अभ्यर्थी का नाम दर्ज है. जबकि एक सीटीइटी की परीक्षा में अनुत्तीर्ण है. शेष 34 सीटीइटी धारकों के परीक्षाफल सीबीएसइ की वेबसाइट पर अवैध दर्शाया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित नियोजन इकाइयों को पत्र प्रेषित कर फर्जी सीटीइटी प्रमाणपत्र पर नियोजित सभी 37 शिक्षकों की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का निर्देश दिया है. नियोजन इकाइयों को भेजे पत्र में डीइओ ने लिखा है कि टीइटी/सीटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों के मास्टर डाटा आपके द्वारा उपस्थापित नहीं किये जाने पर 10 से 13 जनवरी तक विपिन हाइस्कूल में नियोजित शिक्षकों से मास्टर डाटा व प्रमाण पत्रों की छाया प्रति ली गयी थी. जांच के क्रम में 37 सीटीइटी धारकों के प्रमाणपत्र फर्जी पाये गये. इससे स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा बिना प्रमाणपत्रों की जांच किये शिक्षक नियोजन

किया गया. पुन: सीटीइटी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षकों को मूल प्रमाण पत्रों की जांच के लिए 22 फरवरी से 1 मार्च तक विपिन हाइस्कूल में बुलाया गया था. इनमें मात्र दो शिक्षक ही उपस्थित हो सके. उपस्थित शिक्षकों में तृप्ति प्रिया प्रा.वि. पटखौली बगहा-2 के सीटीइटी का परीक्षा फल सीबीएस की वेबसाइट पर उपलब्ध मिला जबकि अनिता कुमारी नव प्रा.वि. गुदरहवा टोला मंगलपुर, योगापट्टी के सीटीइटी के रौल नंबर 73019890 का परीक्षाफल अभिमन्यु चौरसिया के नाम पर अंकित मिला. ऐसे में फर्जी सीटीइटी प्रमाण पत्र वाले शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराते हुए यह निर्देश दिया जाता है कि इनकी सेवा समाप्त करते हुए विभागीय नियम के आलोक में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय. साथ ही सीटीइटी प्रमाण पत्र धारी अन्य नियोजित शिक्षकों के परीक्षाफल की जांच बोर्ड की वेबसाइट से कर फर्जी प्रमाण पत्र धारियों की सेवा समाप्त कर यथाशीघ्र कार्यालय को सूचित करें.

Next Article

Exit mobile version