बेतियास्टेशन से हजारीमल धर्मशाला पहुंचे ‘गांधी’,

एसडीएम से मिलेंगे आज चंपारण सत्याग्रह: रास्ते में जगह-जगह हुआ स्वागत बेतिया : पूरे सौ साल बाद बेतिया में ‘गांधी’ के आगमन से 22 अप्रैल,1917 जैसे दृश्य जीवंत हो गये. गांधी के प्रतिरूप बने शिक्षक संजीव जैसे ही स्टेशन से बाहर निकले, तो वहां मौजूद एसडीएम सुनील कुमार ने उनका स्वागत किया. इसके बाद भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 2:41 AM

एसडीएम से मिलेंगे आज

चंपारण सत्याग्रह: रास्ते में जगह-जगह हुआ स्वागत
बेतिया : पूरे सौ साल बाद बेतिया में ‘गांधी’ के आगमन से 22 अप्रैल,1917 जैसे दृश्य जीवंत हो गये. गांधी के प्रतिरूप बने शिक्षक संजीव जैसे ही स्टेशन से बाहर निकले, तो वहां मौजूद एसडीएम सुनील कुमार ने उनका स्वागत किया. इसके बाद भारत माता की जय व गांधी अमर रहे के नारे गूंजने लगे. सौ साल पहले का दृश्य उतारने में जुटे प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी.
गांधी जी पैदल स्टेशन से कलेक्ट्रेट चौक होते हुए शहीद पार्क पहुंचे, जहां शहीदों को
बेितया स्टेशन से
श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद गांधी हजारीमल धर्मशाला पहुंचे. रविवार को वह एसडीएम से मिल कर जिले के किसानों की ओर से भेजे गये पत्र की प्रतियां दिखायेंगे. शनिवार को स्टेशन से निकली हेरिटेज वॉक के साथ डीडीसी राजेश मीणा, बेतिया विधायक मदन मोहन तिवारी, पूर्व जदयू अध्यक्ष एनएन शाही, पूर्व सांसद वैद्यनाथ महतो, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, राजद जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद के साथ तमाम लोग चल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version