गौनाहा : 27 अप्रैल को मुरलीभरहवा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गयी है. सभा स्थल पर पक्का मंच का निर्माण कराया जा रहा है,तो सभा स्थल के समीप ही हेलीपैड भी बनाया जा रहा है. सीएम के सभा स्थल की तैयारी को लेकर किसी तरह कमी या चूक नहीं रह जाय, इसको लेकर प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की ओर से हर समय निरीक्षण किया जा रहा है.
सभा स्थल पर पहुंच कर पदाधिकारी मंच निर्माण व हेली पैथ निर्माण को लेकर निर्देश दिया जा रहा है. इसके अलावे सड़कों की मरम्मती भी जोरों से चली है. ताकि सभा स्थल तक आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं है.