बेतियाः शहर में बुधवार की सुबह 9.30 बजे बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने एमजेके हॉस्पिटल के समीप दिनदहाड़े ठेकेदार आसिफ एकबाल व क्रिकेटर मो. फिरोज को गोली मार दी. गोलीबारी में हॉस्पिटल में अपनी पतोहू का इलाज करानेआयी एक महिला भी जख्मी हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से दो कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया. एसडीपीओ रामानंद कौशल, नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दू कुमार व मुफस्सिल थानाध्यक्ष नगीना पासवान ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की.
दोस्तों के साथ चाय पी रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस वक्त घटी जब एमजेके अस्पताल से सटे शीतला माई स्थान के समीप एक दुकान पर ठेकेदार आसिफ एकबाल उर्फ टिब्लू व क्रिकेटर मो. फिरोज दोस्तों के साथ चाय पी रहे थे. उसी वक्त चार हथियारबंद अपराधी आये और ठेकेदार टिब्लू को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी. इस क्रम में टिब्लू को दाहिने पैर में गोली लग गयी. घटना के बाद मो. फिरोज व टिब्लू के अन्य दोस्त अपराधियों को खदेड़ने लगे. उसी क्रम में अपराधियों ने फिरोज पर हमला कर दिया. अपराधियों की एक गोली फिरोज के जबड़े में लग गयी.
इलाज कराने आयी महिला को लगी गोली. अपराधियों की गोलीबारी के क्रम में हॉस्पिटल से गर्म पानी निकली एक महिला को भी गोली लग गई. महिला की पहचान महुअवा निवासी मोस्तकीम मियां की पत्नी शबीला खातून के रूप में की गई है. गोली महिला के सीने को छूती हुई निकल गयी है.
फिरोज निजी क्लीनिक में भरती. गंभीर रूप से जख्मी मो. फिरोज को उसके साथी सदर अस्पताल ले गए. प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी के रहमान क्लीनिक में रेफर कर दिया गया. वहीं टिब्लू का इलाज स्थानीय अस्पताल में ही चल रहा है. चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. सूचना मिलते ही ठेकेदार और क्रिकेटर के समर्थक अस्पताल में उमड़ पड़े.