Loading election data...

उड़नदस्ता टीम का गठन

बेतियाः लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने विधानसभा वार त्रिसदस्यीय उड़नदस्ता टीम का गठन किया है. टीम के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन व इस संबंध में मिली शिकायतों पर कार्रवाई करेंगे. सभी टीम जब्त की वस्तुओं की सूचना प्रतिदिन प्रपत्र (क) में भर कर संध्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2014 6:09 AM

बेतियाः लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने विधानसभा वार त्रिसदस्यीय उड़नदस्ता टीम का गठन किया है. टीम के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन व इस संबंध में मिली शिकायतों पर कार्रवाई करेंगे.

सभी टीम जब्त की वस्तुओं की सूचना प्रतिदिन प्रपत्र (क) में भर कर संध्या पांच बजे तक सूचित करेंगे. वाल्मीकिनगर में दंडाधिकारी सीओ बगहा 2 के कन्हैया लाल, सीओ महाकांत मंडल व सीओ ठकराहां के नागेन्द्र कुमार मिश्र, रामनगर में सीओ रामनगर के राजेश, सीओ गौनाहा के कौशल किशोर सिंह, विनोद कुमार चौधरी, नरकटियागंज में सीओ नरकटियागंज सुनील कुमार, सीओ लौरिया राणा रंजीत सिंह, बीडीओ नरकटियागंज के बी बी निराला, बगहा में सीओ बगहा अरूण कुमार, बीडीओ शमीम अहमद, शम्भू शरण सिंह लौरिया में बीडीओ जितेन्द्र कुमार, सीओ योगापट्टी मीर ऐनुल हक, बीडीओ योगापट्टी हीरा कुमारी, सिकटा में बीडीओ मैनाटांड़ विजय मल कुमार, सिकटा बीडीओ मिथिलेश कुमार व सीओ सिकटा विरेन्द्र कुमार, नौतन में सीओ बैरिया सुरेश कुमार, नौतन सीओ श्यामाकांत प्रसाद, बैरिया बीडीओ विद्यानंद सिंह, चनपटिया में सीओ चनपटिया अमर मोहन प्रसाद, सीओ मझौलिया विरेंद्र मोहन, बीडीओ चनपटिया भगवान उपाध्याय व बेतिया में सीओ बेतिया लाला प्रमोद श्रीवास्तव, बीडीओ मझौलिया संजय कुमार व बीडीओ बेतिया पवनेश्वर महतो को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version