बेतियाः नप के बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदारों की अब खैर नहीं है. नप प्रशासन वैसे सभी बकायेदारों को सूची तैयारी कर नोटिस भेजने की तैयारी में है. अगर 31 मार्च तक वे लोग टैक्स जमा नहीं कराये तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी. बुधवार को नप कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी जमा नहीं हुआ तो दैनिक अखबारों में भी वैसे बकायेदारों की सूची प्रकाशित की जायेगी.
बैठक में शॉपिंग मॉल, सरकारी भवन व व्यावसायिक प्रतिष्ठान जो अभी तक टैक्स नहीं देते हैं उन पर कार्रवाई की योजना तैयार की गयी. मोबाइल टावरों के खिलाफ भी नप अभियान चलायेगी. टावर कंपनियों के खिलाफ नेटवर्क कम्यूनिकेशन एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान कार्यपालक अधिकारी ने सभी तहसीलदारों को भी सख्त हिदायत दिया कि वे डीसीआर के माध्यम से पैसा समय पर जमा कराये.
अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में नप सभापति जनक साह, सिटी मैनेजर दीपक तिवारी, सशक्त स्थायी समिति सदस्य इरशाद अख्तर दुलारे, रइश लाल गुप्ता, सीताराम राम, वित विशेषज्ञ अनुग्रह मिश्र, एकांउटेंट ललन कुमार आदि उपस्थित थे.