Loading election data...

कल्याण के लिए लड़ेंगे शिक्षकेत्तर कर्मचारी

बेतियाः वित्त संपोषित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी कल्याण महासंघ के अध्यक्ष प्रो. गणोश प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के कल्याण के लिए कोई भी लड़ाई लड़ने के लिए हम कृतसंकल्पित हैं और इसके लिए हमने पूर्व में कई लड़ाईयां लड़ी हैं. वे आज संत घाट स्थित एक सभागार में शिक्षक एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2014 6:10 AM

बेतियाः वित्त संपोषित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी कल्याण महासंघ के अध्यक्ष प्रो. गणोश प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के कल्याण के लिए कोई भी लड़ाई लड़ने के लिए हम कृतसंकल्पित हैं और इसके लिए हमने पूर्व में कई लड़ाईयां लड़ी हैं. वे आज संत घाट स्थित एक सभागार में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

बैठक की अध्यक्षता डा. जफर इमाम ने की. कार्यक्रम का संचालन प्रो. परवेज आलम ने किया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विभागों एवं अंगीभूत महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. वहीं प्रस्वीकृत एवं अनुशंसित इंटर कॉलेज में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सेवा को मान्यता नियमित वेतनमान दिलवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. बैठक को प्रो. वशिष्ट नारायण सिंह, शंभु कुमार सिंह, प्रो. भरत दूबे, प्रो. सुमन कुमार मिश्र, प्रो. रिजवाना प्रवीण, सत्येंद्र जी, आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version