सीएम व डिप्टी सीएम का होगा भव्य स्वागत बैठक

राजद नेता रणकौशल ने बैठक कर की स्वागत के तैयारियों की समीक्षा गांधी के सिद्धांतों पर चलने वाली सरकार है महागंठबंधन सरकार लौरिया : राजद के वरीय नेता रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा कि महागंठबंधन सरकार महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चल रही है. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी मनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 5:23 AM

राजद नेता रणकौशल ने बैठक कर की स्वागत के तैयारियों की समीक्षा

गांधी के सिद्धांतों पर चलने वाली सरकार है महागंठबंधन सरकार
लौरिया : राजद के वरीय नेता रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा कि महागंठबंधन सरकार महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चल रही है. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी मनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव न सिर्फ लोगों में चंपारण सत्याग्रह की यादों को जीवित कर दिये हैं. बल्कि गांधी के विचारों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं.
देश को आज गांधीवादी नीतियों पर चलने की जरूरत है. जिसपर महागंठबंधन सरकार चल रही है. शराबबंदी, चंपारण सत्याग्रह शताब्दी जैसे कार्यक्रम इसके प्रमाण हैं.श्री सिंह बुधवार को लौरिया स्थित पार्टी कार्यालय पर मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम के मुरलीभरहवा गांव में स्वागत तैयारी की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे.
कहा कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी में सरकार गांधी जी से जुड़े गांवों को विकसित कर रही है. यह जिले के लिए गौरव का पल है. थीम पार्क बनने से यहां पयर्टन का विकास होगा. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि इसके अलावे सीएम से जिले की अन्य समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया जायेगा. भ्रष्ट अफसरों के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. उन्होंने इस दौरान सीएम व डिप्टी सीएम के भव्य स्वागत करने की बात कही. कहा कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. के पर रविशंकर सिंह, मुंशी ठाकुर, इम्तियाज मियां, विजय यादव, दिनेश यादव, बद्री यादव, मुकेश यादव, चिंटु ठाकुर, रत्नेश शुक्ला सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे

Next Article

Exit mobile version