सब्सिडी का 28 % तक ग्राहकों को िमलेगा लाभ
सुविधा. समय पर बिजली बिल जमा करनेवालों को फायदा... मोबाइल पर मिलेगी बिल की सूचना नरकटियागंज : बिजली बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को अब कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा. उनका बिल अब घर बैठे ही जमा हो जायेगा. इसके लिए विभाग ने तैयारी कर लिया है. विद्युत विभाग के कर्मी अब उपभोक्ताओं के घर […]
सुविधा. समय पर बिजली बिल जमा करनेवालों को फायदा
मोबाइल पर मिलेगी बिल की सूचना
नरकटियागंज : बिजली बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को अब कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा. उनका बिल अब घर बैठे ही जमा हो जायेगा. इसके लिए विभाग ने तैयारी कर लिया है.
विद्युत विभाग के कर्मी अब उपभोक्ताओं के घर तक पहुंचकर बिजली का बिल जमा करेंगे. विभाग के द्वारा स्पॉट बिलिंग के तर्ज पर ही बिल जमा करने की व्यवस्था कर दी गई है. इस व्यवस्था से वैसे ग्राहक को फायदा होगा. जो नौकरी पेशे में है तथा उन्हें रविवार को ही समय मिलता है. जिसके कारण वे समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे थे. वैसे ग्राहक अब अपना बिजली बिल का पेमेंट समय से कर सकेंगे. इसके लिए विभाग ने तीन कर्मियों को लगाया है.
तीनों कर्मी शहरी क्षेत्र के प्रत्येक घरों पर पहुंचकर बिजली बिल को जमा करेंगे. इसके साथ ही समय से बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ता को सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा. सहायक विद्युत अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि टाउन फीडर में कुल पांच हजार आठ सौ 86 उपभोक्ता हैं. सभी उपभोक्ताओं को अब उनके घरों पर बिजली बिल का भुगतान करने की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए टाउन फीडर के उपभोक्ताओं के सेवा के लिए तीन कर्मी को बहाल किया गया है.
ये तीनों कर्मी ग्राहक के घर पहुंच कर उनके मीटर रीडिंग की जांच करेंगे. मीटर रीडिंग के साथ ही अगर कोई ग्राहक अपना बिजली बिल जमा करना चाहता है तो वही बिल जमा कर रसीद ले लेंगे. उन्होंने कहा कि बिजली बिल जमा करने के उपरांत ही उपभोक्ताओं के मोबाइल पर बिजली बिल जमा करने का मैसेज आ जायेगा. मैसेज से ही उपभोक्ता को बिजली बिल जमा होने की जानकारी प्राप्त होगी. वही जेइ अंकुल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक माह के 30 तारीख के अंदर यदि ग्राहक द्वारा समय समय एवं रेगुलर बिजली बिल का भुगतान किया जाता है. तो विभाग द्वारा उन उपभोक्ताओं को लगभग 28 प्रतिशत तक सब्सिडी विभाग के द्वारा दिया जाएगा.
बेतिया : जिले के विद्युत विभाग ने गत वित्तीय वर्ष 16-17 में लक्ष्य से 1.30 करोड़ अधिक वसूली करने में कामयाबी पाई है. इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत ने बताया कि यह सफलता राजस्व वसूली के लिए बनाई गयी रणनीति के बदौलत विभाग ने पाई है.
इसके मद्देनजर पूर्व से ही राजस्व वसूली अभियान को गति देने के लिए धावा दलों का गठन किया जा चुका है. इन धावा दलों ने पूर्व से चिह्नित 2721 विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गये. इन बकायेदारों के पास दो करोड़ बासठ लाख रुपये बकाये थे. इनमें व्यवसायिक 191 और घरेलू 909 के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के एपीएल और बीपीएल बकायेदारों की संख्या 1521 रही.बनायी गयी रणनीति से मिली सफलता पर सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दी गयी है. साथ ही इसी तर्ज पर विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में भी राज्य से प्राप्त लक्ष्य को पूरा करने के लिए 20 धावा दलों का गठन किया है. इनमें बेतिया नगर में 7, नरकटियागंज में 4, बगहा में 6, रामनगर में 3 धावा दल बनाये गये हैं. इन सभी धावा दलों को सख्त निर्देश जारी किया गया है कि दस हजार या इससे अधिक के राजस्व बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन का विच्छेदन कर दी जाये.
