बस की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
बेतिया/जगदीशपुर : बेतिया-अरेराज मुख्यमार्ग पर कठैया चौक के समीप बस की ठोकर से एक बाइक सवार की मौत हो गयी़ जबकि दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया़ स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया़ जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर […]
बेतिया/जगदीशपुर : बेतिया-अरेराज मुख्यमार्ग पर कठैया चौक के समीप बस की ठोकर से एक बाइक सवार की मौत हो गयी़ जबकि दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया़ स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया़ जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया़ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वृत्तिटोला निवासी जयप्रकाश प्रसाद का पुत्र संजीव कुमार अपने बहनोई योगापट्टी थाना क्षेत्र के मौलनिया निवासी जगतनारायण प्रसाद के साथ बेतिया से मिठाई लेकर घर जा रहा था़ इसी दौरान कठैया चौक के समीप बस ने ठोकर मार दिया़ जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये़
इलाज के लिए लाने के क्रम में बहनोई 50 वर्षीय जगतनारायण प्रसाद की मौत हो गयी़ वहीं साला 45 वर्षीय शिक्षक संजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया़ बताया जाता है जगतनारायण अपने साले की पुजाई के लिए मिठाई बेतिया से लेकर साला के साथ आ रहा था़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया़ बस चालक गाड़ी लेकर भाग निकला़ जगदीशपुर थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.