सोनी ने सीएम नीतीश को बताया पति का जुल्म, तो बदली जिंदगी, स्कूल में मिला दाखिला
बगहा : बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा में कम उम्र में शादी के बाद चार साल से ससुराल में कड़वे संबंधों व पति की ज्यादती झेल रही सोनी (बदला हुअा नाम) को आखिरकर स्कूल नसीब हो गया. कल तक सोनी पति की प्रताड़ना से रिश्तेदार के यहां छिपी हुई थी. वह आज कस्तूरबा गांधी […]
बगहा : बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा में कम उम्र में शादी के बाद चार साल से ससुराल में कड़वे संबंधों व पति की ज्यादती झेल रही सोनी (बदला हुअा नाम) को आखिरकर स्कूल नसीब हो गया. कल तक सोनी पति की प्रताड़ना से रिश्तेदार के यहां छिपी हुई थी. वह आज कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कक्षा छह की छात्रा बन गयी है. ससुराल में जूठे बरतन धोने वाली सोनी के हाथ में अब स्कूल बैग व किताब है. पोशाक भी मुहैया करा दी गयी है. इतना ही नहीं सोनी को प्रताड़ित व शारीरीक शोषण करने के आरोप में उसके पति पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.
मामला बगहा दो के सबया मुसही ग्राम का है, जहां की रहनेवाली सोनी की शादी नौ साल की उम्र में ही 2013 में सोनगढ़वा थाने के गोड़िया टोला के 35 वर्षीय गुमानी यादव के साथ हुई थी. कम उम्र में ही ससुराल पहुंची सोनी को ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. मायके जाने की बात कहने पर पति उसे घर में कैद करके रखने लगा. उसपर जुल्म हुए, शादी के तीन साल बाद वह जनवरी 2017 में मायके पहुंची और सारी दास्तां अपनी मां को बतायी.
बक्सर : दूल्हे और उसके पिता को नशे में देख दुल्हन का शादी से इनकार, तीन को बनाया बंधक
इसी बीच पति फिर उसे ससुराल ले जाने पहुंच गया. जबरन ऑटो में उसे बांध कर बैठाया गया. लेकिन अपनी सहेलियों की मदद से वह बची. पति की प्रताड़ना व ससुराल का डर सोनी को था कि वह दस दिनों से रिश्तेदार के घर छिपी हुई थी और उसका पति गुमानी रोज उसके मायके पहुंच कर सोनी का पता लगाने व उसे ससुराल ले जाने का दबाव दे रहा था.
सीएम से मिली सोनी, बोली पढ़ना है मुझे
आजिज होकर सोनी शुक्रवार को हंगर प्रोजक्ट की अख्तरी के साथ पटना में जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिली. बोली कि सर, मैं पांचवी कक्षा में थी, तभी मेरी शादी मेरे से चार गुने उम्र में आदमी के साथ कर दी गयी है. तब से मेरी जिंदगी नर्क बन गयी है. मुझपर जुल्म होते हैं. मैं पढ़ना चाहती हूं.
का करीं हुजूर, पांच बिटिया के कइसे पलतीं…
हुजूर, पांच बिटिया भइले के बाद पति छोड़ के चल गइल, हाथ में एक्को फूटी कौड़ी ना रहल, दहेज कहां से लइतीं… जइसे-तइसे बिटिया सन सयान भइलीन… वइसे सबकर विवाह करा देनी. शनिवार को बगहा एसडीएम कार्यालय पहुंची सोनी की मां ने ये बातें एसडीएम धर्मेंद्र कुमार से कहीं. उसने बताया कि शादी के बाद उसे पांच बेटियां हुई. इसके बाद उसके पति ने उसे छोड़ दूसरी शादी रचा ली. पांच बेटियों को पालने की जिम्मेदारी उसपर आ गयी.
सोनी जब पांचवीं कक्षा में थी. उसी समय गुमानी यादव से उसकी शादी हो गयी. बेटी की प्रताड़ित करने की उसे जानकारी मिली, तो वह उसे वापस जाने के लिए काफी मशक्कत की. लेकिन, उसकी ससुराल के लोग सोनी को घर में कैद करके रखते थे. बाद में जोर-जबरदस्ती के बाद सोनी मायके पहुंची. एसडीएम ने पीड़ित परिवार को हर तरह से मदद का भरोसा दिया है.
प्रभात खबर में छपी खबर पर सक्रिया हुआ प्रशासन
सोनी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बतायी गयी दास्तां की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. डीएम लोकेश कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीएम धर्मेंद्र कुमार व एसपी शंकर झा अानन-फानन में सोनी व उसकी मां को बुलाकर उससे मामले की जानकारी ली. कस्तूरबा विद्यालय हरनाटांड के प्रधानाध्यापक को बुलाकर सोनी का कक्षा छह में नामांकन कराया गया. सोनी की मां के आवेदन पर पटखौली ओपी में गुमानी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी.