नौतन : खेत में लगी फसल को देखकर लौट रहे किसान पर हथियारबंद लोगों ने जानलेवा हमाला कर दिया. जिसमें किसान बुरी तरह घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही नौतन थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे. एक हमलावर गौतम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि अन्य हमलावर फरार हो चुके थे. घटना मंगलपुर की बतायी गयी है.
घायल किसान सिकंदर पासवान को इलाज के लिए परिजन व पुलिस ने जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल बेतिया में अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि किसान सिकंदर पासवान के बयान पर राकेश सिंह, संजय सिंह, रवि सिंह, गौतम सिंह सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.