बेतियाः लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी बूथों पर मतदाता दिवस का आयोजन नौ मार्च को किया गया था. इस दिन पूरे जिले में 62704 नये मतदाता बने.जिसमें युवा मतदाताओं की संख्या 4612 है. जिला उप निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार झा ने बताया कि काफी संख्या में मतदाता दिवस के दिन नये वोटर बने हैं. लोकसभा चुनाव में सभी की भागीदारी हो.
इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि मतदाता दिवस के दिन नौतन, वाल्मीकि नगर व बेतिया में सर्वाधिक जागरूकता दिखी. जिससे उक्त तीनों विधानसभा में काफी संख्या में मतदाताओं का नाम जुड़ा है.
वाल्मीकि नगर 10145, रामनगर 6115, नरकटियागंज 4305, बगहा 2870, लौरिया 5632, नौतन 12419, चनपटिया 5317, बेतिया 11091, सिकटा 4810 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हुआ है.