बेतियाः नगर थाना में पदस्थापित दारोगा बच्चनेश्वर राम की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी. वह सीवान जिला के सरसरा गांव के रहनेवाले थे. दो साल से नगर थाना में पदस्थापित थे. बुधवार को गोलीबारी की घटना में घायल ठेकेदार का उन्होंने बयान लिया था. वे उक्त घटना की जांच भी कर रहे थे. बताया जाता है कि वे बुधवार को डय़ूटी पर थे. जब गुरुवार की सुबह डय़ूटी से लौटे तो उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. परिवार वालों ने आनन-फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल में भरती कराया.
लेकिन उनकी स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन ले जाया गया जहां एसपी सौरभ कुमार साह के नेतृत्व में पुलिस लाइन गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एसपी ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि बच्चनेश्वर राम काफी तेज तर्रार पुलिस कर्मी थे.
करीब आधे घंटे तक रुकी रही फास्ट पैसेंजर ट्रेन
बेतिया. मैट्रिक परीक्षार्थियों ने मुजफ्फपुर से नरकटियागंज जाने वाली फास्ट पैसेंजर 15215 ट्रेन को आउट सिगनल पर वैक्यूम कर करीब आधे घंटे तक रोके रखा था. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार मैट्रिक परीक्षा समाप्त होने के बाद भारी संख्या में उस ट्रेन में परीक्षार्थी सवार थे.