फिरोज के जबड़े से निकली गोली
बेतियाः गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल क्रिकेटर मो. फिरोज के जबड़ा में फंसी बंदूक की गोली को निकालने में चिकित्सक सफल रहे. अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. जानकारी के अनुसार मोतिहारी के रहमानिया नर्सिग होम में जख्मी फिरोज को भरती कराया था. करीब 10.30 बजे रात्रि में डॉक्टर ने फिरोज का ऑपरेशन […]
बेतियाः गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल क्रिकेटर मो. फिरोज के जबड़ा में फंसी बंदूक की गोली को निकालने में चिकित्सक सफल रहे. अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. जानकारी के अनुसार मोतिहारी के रहमानिया नर्सिग होम में जख्मी फिरोज को भरती कराया था.
करीब 10.30 बजे रात्रि में डॉक्टर ने फिरोज का ऑपरेशन थियेटर में ले गये. बिना किसी चिर-फाड़ के डॉक्टर ने गोली को करीब 12 मशीन से जबड़े में फंसी गोली को बाहर निकाल लिये. हालांकि बंदूक की गोली लगने से फिरोज का जबड़ा टूट गया जिसकी इलाज अभी चल रही है. गुरुवार को फिरोज अपने परिजनों व दोस्तों से मिले.
बता दे कि बुधवार की सुबह करीब 9.30 बजे सदर हॉस्पिटल के समीप अपराधियों ने ठेकेदार टिब्लू पर जानलेवा हमला किया था. उस वक्त फिरोज भी टिब्लू के साथ घटना स्थल पर चाय पी रहे थे.लेकिन हमलवारों के पकड़ने के क्रम में अपराधियों की एक गोली फिरोज के जबड़ा में लग गयी. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने स्थिति को नाजुक देखते हुए मोतिहारी रेफर कर दिया था.