Loading election data...

बीडीओ ऑफिस में घंटों पड़ा रहा वृद्धा का शव

मझौलिया,प चं: वृद्धापेंशन लेने प्रखंड कार्यालय पहुंची 70 वर्षीया सहोदरी देवी की मौत गुरुवार को हो गयी. महिला का शव प्रखंड परिसर में घंटों पड़ा रहा. सूचना मिलने के बाद परिजन शव को उठा कर ले गये. इस बीच प्रखंड प्रशासन की ओर से किसी भी अधिकारी या कर्मी ने उसकी सुध नहीं ली. बीडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 3:49 AM

मझौलिया,प चं: वृद्धापेंशन लेने प्रखंड कार्यालय पहुंची 70 वर्षीया सहोदरी देवी की मौत गुरुवार को हो गयी. महिला का शव प्रखंड परिसर में घंटों पड़ा रहा. सूचना मिलने के बाद परिजन शव को उठा कर ले गये. इस बीच प्रखंड प्रशासन की ओर से किसी भी अधिकारी या कर्मी ने उसकी सुध नहीं ली. बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि महिला की स्वाभाविक मौत हुई है. इसमें प्रशासन क्या कर सकता है.

बताया जाता है कि सहोदरी अपनी पुत्रवधू रीता देवी के साथ पेंशन लेने प्रखंड मुख्यालय आयी थी. वहां पेंशनधारियों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी. धूप में बैठी वृद्धा अचानक बेहोश हो गयी. अंतत: उसने दम तोड़ दिया. उसकी पहचान चनायन बांध पंचायत की निवासी के रूप में की गयी है. बता दें कि 11 बजे तक पंचायत सचिव कैलाश पांडे प्रखंड परिसर नहीं पहुंचे थे. प्रखंड परिसर में मौजूद लोगों ने बताया कि प्रशासन की इससे बड़ी संवेदनहीनता और क्या हो सकती है कि कोई लाभुक प्रखंड कार्यालय परिसर में दम तोड़ दे और प्रशासन की संवेदना न जगे.

माले नेता डॉ अनवारुल हक ने प्रशासन से मांग की है कि पंचायत स्तर पर वृद्धापेंशन के वितरन की व्यवस्था की जाये. साथ ही आश्रितों को अंत्येष्टि के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई जाये.

Next Article

Exit mobile version