बेतियाः लोकसभा चुनाव से पहले ही नगर परिषद् में होली मिलन समारोह पर सियासी रंग चढ़ गया. लोकसभा के दावेदार अभी भले ही एक-दूसरे को गुलाल लगाने से दूर हैं. लेकिन नप के दिग्गजों ने अपने-अपने नाम का गुलाल पहले ही हवा में उड़ाना शुरू कर दिया है.
शुक्रवार को नप सभापति पद के एक दावेदार तो दूसरी ओर नप सभापति दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें पार्षदों की उपस्थिति पर पूरा ध्यान दिया गया. दोनों ओर से यह पूरा प्रयास किया गया कि पार्षद उनके ही रंग में रंगे रहे.
नप सभापति जनक साह ने अपने निवास स्थान जमादार टोला तो पूर्व नप सभापति अनिश अख्तर ने मछली लोक में समारोह का आयोजन किया. दोपहर करीब तीन बजे से दोनों जगहों पर पार्टी का दौर चला. नप सभापति श्री साह ने बताया कि होली का मौका है, हर साल की तरह इस साल भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उनकी पार्टी में अधिकांश पार्षदों के पहुंचने की बात कही. इधर पूर्व नप सभापति अनीस अख्तर ने कहा कि पार्षदों की इच्छा पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. अविश्वास की जहां तक बात है, इसमें थोड़ी सच्चई तो जरूर है.