प्रभात खबर आपके द्वार सह मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में बोले वार्डवासी
खास बातें चुनावी महापर्व में बढ़-चढ़ कर मतदान करने की कही बात -प्रभात खबर आपकी द्वार में वार्ड संख्या-39 के जनता ने बेबाकी से रखी अपनी राय बेतिया : नगर परिषद चुनाव को लेकर बिगुल बज गयी है. चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी मिल गया है. जनता वोट की चोट से करने […]
खास बातें
चुनावी महापर्व में बढ़-चढ़ कर मतदान करने की कही बात
-प्रभात खबर आपकी द्वार में वार्ड संख्या-39 के जनता ने बेबाकी से रखी अपनी राय
बेतिया : नगर परिषद चुनाव को लेकर बिगुल बज गयी है. चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी मिल गया है. जनता वोट की चोट से करने के लिए बेताब है. विकास, बदलाव व जनता की समस्या पर प्रभात खबर आपकी द्वार में वार्ड संख्या-39 की जनता बेबाकी से अपना राय रख रही है.
सुजीत कुमार सिंह का कहना है कि वार्ड पार्षद वैसा होना चाहिए,जो जात-पात से उपर उठकर विकास पर ध्यान दे. साथ हीं आमलोगों को साथ लेकर चले. रविरंजन का इससे इतर कहना है. उनका कहना है कि दस वर्षों से यहां के लोग जल जमाव, कचरा की निस्तारण व लाइटिंग की व्यवस्था से जूझते रहे हैं. शहर का प्रवेश द्वार हरिवाटिका होने के बावजूद भी यहां विकास की दरकार है. पार्षद वैसा होना चाहिए जो भेदभाव से दूर रहकर हर स्तर पर विकास करे. रोहित का कहना है कि शहर का प्रवेश द्वार हरिवाटिका चौक है.
यहां गेट वे ऑफ हरिवाटिका का निर्माण होनी चाहिए. प्लानिंग के तहत वार्ड का विकास हो तो समुदायिक विकास की परिकल्पना सफल होगी. साथ हीं समय-समय पर फौगिंग होनी चाहिए. साथ हीं मोहल्ले में डस्टबीन की व्यवस्था भी हो. पार्षद वैसा हो,जो विकास के लिए सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतराने के लिए प्रयास करे. वहीं सुखलेश्वर गुप्ता का कहना है कि विकास के लिए बदलाव जरूरी है. बदलाव मतदान को बढ़ावा देकर हीं किया जा सकता है.
पार्षद वैसा हो, जो विकास में किसी तरह का भेदभाव नहीं बरते. साथ हीं स्वच्छता अभियान या शौचालय की समस्या से जूझ रहे लोगों को इसकी सुविधा मिले. साथ हीं ऐसे लोगों को बीएल का लाभ मिले जो जरूरतमंद हो. वहीं बीपीएल का लाभ ले रहे साधन संपन्न लोगों से इसे वापस लिया जाय.