लौरिया में ट्रक की ठोकर से मां की मौत, पुत्र और बहू घायल

लौरिया : रामनगर-लौरिया मुख्य मार्ग पर सिकरहना पुल के समीप तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने मंगलवार की अलसुबह बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में एक महिला सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि एक पुरुष और एक महिला सवार गंभीर रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 8:43 AM
लौरिया : रामनगर-लौरिया मुख्य मार्ग पर सिकरहना पुल के समीप तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने मंगलवार की अलसुबह बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में एक महिला सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि एक पुरुष और एक महिला सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों घायलों को बेतिया रेफर कर दिया. मृतक की पहचान रामनगर थाने के मिल बहुअरी गांव के इमामुद्दीन मियां की 40 वर्षीय पत्नी इमामुन नेशा के रूप में हुई है. वहीं घायलों की पहचान असलम आलम व कलीमुन नेशा घायल हो गये. जानकारी के अनुसार पुत्र असलम अपनी पत्नी कलीमुन नेशा और मां इमामुन नेशा के साथ रामनगर मिल बहुअरी से बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी के इलाज के लिए बेतिया जा रहा था. इस क्रम में सिकरहना पुल के समीप उनके बाइक हादसे का शिकार हो गया. लौरिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. वहीं ट्रक संख्या एएस 01डीडी-1019 व बाइक संख्या बीआर22एन-5282 को अपने जब्त कर लिया. रामनगर की ओर आरही ट्रक से रामनगर की महिला की मौत हो गयी.
बताया गया है कि बाइक का संतुलन बिगड़ने से पीछे बैठी इमामुन नेशा नीचे गिर गयी और पीछे से आ रहे ट्रक के धक्के से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि दो माह पहले ही असलम की शादी हुई थी.
लौरिया-रामनगर मुख्य मार्ग पर सिकरहना नदी पुल के नवनिर्माण का कार्य प्रगति पर है. जानकारी के अनुसार डायवर्सन के लिए संवेदक की ओर से मिट्टी भराई कार्य कराया जा रहा है. मिट्टी का टाल लगने से मुख्य मार्ग संकीर्ण हो गया है. इस बीच मंगलवार की अलसुबह आंधी के साथ हुई बारिश से इस सड़क पर कीचड़ हो गया है. बताते हैं कि इसी कीचड़ के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक पर पीछे बैठी महिला नीचे गिर गयी और दुर्घटना हुई.
परिजनों की चीत्कार से दहला अस्पताल परिसर : दुर्घटना की सूचना पर लौरिया पहुंचे मृतका के परिजनों की चीत्कार से अस्पताल का पूरा परिसर दहल उठा. कारूणिक क्रंदन को देख कई समीपवर्ती लोग परिजनों को सांत्वना देने में लगे रहे. इस मौके पर पुअनि शिवमूरत संह, सअनि अमन कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान भी उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version