बगहा : नगर पुलिस ने एकबार फिर से बाराती बनकर शराब कारोबारियों को पकड़ने का कार्य किया है. मंगलवार की शाम नगर थानाध्यक्ष मो अयूब एक कार में बैठकर नवका टोला बड़गांव पहुंचे. सूचना मिली थी कि नवका टोला बड़गांव में शराब बिक्री हो रही है.
थानाध्यक्ष ने वहां पहुंचकर पहले नमकीन खरीदा फिर उससे यह कहते हुए गिलास मांगा कि वे लोग बाराती है. फिर उन्होंने सात बोतल शराब भी खरीदने की बात की. जब शराब कारोबारी पुलिस की झांसे में आ गया और शराब लेकर आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
बाद में उसके दुकान और घर में छापेमारी की गयी. शराब कारोबारी तुलीसी साह तथा उसके भाई गौरी शंकर साह को गिरफ्तार कर लिया गया. गौरी शंकर के पास से सात बोतल ही शराब बरामद हुआ. क्यों कि वह बाकी शराब अन्य बारातियों को बेंच चुका था. उसका भाई तुलसी साह शराब के नशे में धुत था दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी के घर में छापेमारी की गयी. लेकिन घर में शराब नहीं मिला. उन्होंने दोनों पर बगहा थाना में कांड संख्या 226/17 धारा 30ए तथा 37 ए बिहार मद्य निषेध संशोधन अधिनियम 2016 दर्ज किया है. इस छापेमारी में थानाध्यक्ष,स.अ.नि. मेराज खां,स.अ.नि मंजय कुमार तथा जमादार पवन चौधरी शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को बेतिया जेल भेजा गया है.
