ग्रामीणों ने बीडीओ ऑफिस को घेरा

बगहा/ पिपरासीः आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में एक युवक की पुलिस पिटाई के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बीडीओ कार्यालय को घेर लिया. हालांकि उस वक्त बीडीओ कार्यालय में नहीं थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब एक घंटा तक बीडीओ कार्यालय को घेरे रखा. बीडीओ सह दंडाधिकारी मो. जफर अहमद ने बताया कि ग्रामीणों को शांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2014 2:12 AM

बगहा/ पिपरासीः आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में एक युवक की पुलिस पिटाई के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बीडीओ कार्यालय को घेर लिया. हालांकि उस वक्त बीडीओ कार्यालय में नहीं थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब एक घंटा तक बीडीओ कार्यालय को घेरे रखा. बीडीओ सह दंडाधिकारी मो. जफर अहमद ने बताया कि ग्रामीणों को शांत करा दिया गया है. मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

ग्रामीणों का कहना है कि पिपरासी थाने के भिलोरवा टोला निवासी मनोज कुमार समेत अन्य युवक बाजार जा रहे थे. इसी बीच पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा कर युवक मनोज की बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने बीडीओ कार्यालय घेर लिया. आक्रोशित ग्रामीणों का नेतृत्व पंचायत के मुखिया अशोक कुशवाहा, विजय कुशवाहा, मैनेजर शर्मा आदि कर रहे थे.

एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version