बेतिया : छावनी ओवरब्रिज के 13 मई को होने वाले शिलान्यास की खबर से उत्साहित सामाजिक एकता सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सांसद डाॅ संजय जायसवाल से मुलाकात की. उन्हें इस कार्य के लिए बधाई दी. एकता दल के अध्यक्ष विधायक प्रकाश राय ने कहा कि छावनी आरओबी का निर्माण चंपारण वासियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है.
वहीं प्रवक्ता शादिक खां ने बेतिया में खुलने वाले पासपोर्ट कार्यालय के लिए सांसद को साधुवाद दिया और कहा कि अब पासपोर्ट के लिए पटना का चक्कर नहीं काटना होगा. मौके पर उपस्थित शमशाद आलम, शहनवाज, नूरइमाम, फूल बाबू, दानिश, सोनू आजाद, दीपक पांडेय, सरफराज अहमद, जुबैर आलम ने कहा कि सामाजिक एकता सेवा दल ने छावनी आरओबी के लिए काफी प्रयास किया था. आज उनकी मेहनत रंग ला रही है. उन्होंने सांसद से निर्माण कार्य तीव्र गति से कराने की मांग की.