अररिया जा रही बस पलटी , सात घायल

फुलपरास : ब्रह्मपुर एनएच 57 पर शनिवार की अहले सुबह लग्जरी राज रथ ट्रेवल्स सड़क से नीचे पलट गयी. इस घटना में बस पर सवार सात यात्री घायल हो गये. इनमें दो को अनुमंडल अस्पताल में इलाज किया गया एवं पांच यात्री का इलाज अररिया में हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि चार बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 12:58 AM

फुलपरास : ब्रह्मपुर एनएच 57 पर शनिवार की अहले सुबह लग्जरी राज रथ ट्रेवल्स सड़क से नीचे पलट गयी. इस घटना में बस पर सवार सात यात्री घायल हो गये. इनमें दो को अनुमंडल अस्पताल में इलाज किया गया एवं पांच यात्री का इलाज अररिया में हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि चार बजे सुबह में एक तेज आवाज होने से लोगो की नींद खुली और लोग सड़क की ओर दौड़े तो देखा कि सड़क किनारे नीचे बस पलट गयी है.

ग्रामीणों ने बस की आगे का शीशा तोड़कर बस मे फंसे सभी यात्रियो को बाहर निकाला. इसमें सात यात्री गंभीर रूप से घायल थे. जिसमें पांच घायल यात्री पटना से आ रही एक बस में सवार हो गये.

वहीं, जगह नहीं मिलने के कारण दो घायल यात्री वहीं पर खड़े थे. ग्रामीणों ने दोनों घायल का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया. इलाज के बाद दोनों अररिया चले गये. बस पर करीब तीन दर्जन यात्री सवार थे. बस चालक और खलासी दोनों फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सनोवर खान ने घटना स्थल पर पहुंच कर बस के निकट चौकीदार को प्रतिनियुक्त कर दिया. राज रथ ट्रेवल्स बस पटना से अररिया जा रही थी. चार बजे सुबह चालक को नींद आने लगी. इस वजह से बस अनियंत्रित हो ब्रहमपुर के निकट सड़क से नीचे जा गिरी. दुर्घटना के बाद बस का मेन गेट बंद हो गया. बस दुर्घटना की आवाज सुन ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंच बस के आगे का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला. पीछे से उसी कंपनी की दूसरी बस पर यात्री सवार होकर अररिया चले गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि बस दुर्घटना में मात्र दो यात्री घायल थे, जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल मे होने के बाद उनको घर भेज दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि बस में सवार सात यात्री गंभीर रूप से घायल थे. वहीं बस पूर्णरूपेण क्षतिग्रस्त हो गयी है.थानाध्यक्ष ने कहा कि चालक की लापरवाही के कारण बस दुर्घटना हुई है बस चालक व खलासी पर मामला दर्ज कर दिया गया है.
बस पर सवार थे तीन दर्जन यात्री
फुलपरास के ब्रह्मपुर एनएच 57 पर घटी घटना
ग्रामीणों ने बस का शीशा तोड़ कर यात्रियों को निकाला

Next Article

Exit mobile version