हादसे में एक की मौत, दो घायल
लौरिया : फिर लौरिया थाना क्षेत्र में अनियंत्रित बाइक के गिरने से एक सवार की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये. लगातार दुर्घटनाओं के कारण लौरिया क्षेत्र चर्चा में है और यहां के क्षेत्रीय लोगों में दुर्घटनाओं को लेकर दहशत की स्थिति है. खबर के अनुसार बेतिया-लौरिया मुख्य पथ एनएच 28 बी […]
लौरिया : फिर लौरिया थाना क्षेत्र में अनियंत्रित बाइक के गिरने से एक सवार की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये. लगातार दुर्घटनाओं के कारण लौरिया क्षेत्र चर्चा में है और यहां के क्षेत्रीय लोगों में दुर्घटनाओं को लेकर दहशत की स्थिति है.
खबर के अनुसार बेतिया-लौरिया मुख्य पथ एनएच 28 बी पर बनकटवा गांव के समीप नवनिर्माणाधीन पुल के डायवर्सन के समीप मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे तीन लोग संतुलन खो देने से बाइक समेत पुल से नीचे गिर गये. तीनों घायलों को ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तीनों को बेतिया रेफर कर दिया.
इनमें से एंबुलेंस से बेतिया ले जाते समय एक घायल की मौत पांडेय टोला के समीप हो गयी. मृतक की पहचान बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना अंतर्गत हरनाटांड़ गांव निवासी पचीस वर्षीय युवक पुनीत कुमार सोनी के रूप में हुई है.
वहीं घायलों की पहचान यहीं के वाल्मीकि सोनी व गुडडू के रूप मे हुई है. पुनीत कुमार सोनी अपने दोनों साथियों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर हरनाटांड से बारात में शामिल होने बेतिया के निनवलिया जा रहा था. इस क्रम में वह हादसे का शिकार हो गया. मृतक पुनीत अविवाहित था और अपने माता पिता का एकलौता संतान था. बताया जाता है कि बनकटवा गांव स्थित डायवर्सन के कारण बाइक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई और इस हादसे में एक की मौत और दो लोग घायल हो गये.