बेतिया : समाहरणालय चौक पर दिन-दहाड़े अपराधियों ने बाइक की डिक्की तोड़ कर 90 हजार रुपये उड़ा लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने बाइक को पंचर कर दिया व फरार हो गये. इस बाबत मझौलिया थाना के बखरिया कुर्मीटोला निवासी नीकू प्रसाद ने नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि नीकू के आवेदन के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बताया जाता है कि मझौलिया थाना के बखरिया कुर्मी टोला निवासी नीकू प्रसाद ने सुप्रिया रोड स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से एक लाख रुपये की निकासी की. राशि निकासी करने के बाद उसने मैगमा फाइनेंस कंपनी में 10 हजार रुपये किस्त जमा कर दिया. शेष राशि बैग में रखकर बाइक की डिक्की में रख दिया. उसके बाद नीकू समाहरणालय चौक स्थित साक्षी हैंडलूम में कपड़ा खरीदने चला गया. कपड़ा खरीदकर वह बाहर आया,तो देखा कि उसकी बाइक की डिक्की टूटी हुई है. डिक्की में रखा गया पैसों से भरा बैग गायब था व बाइक पंचर कर दिया गया था.