लौरिया में जमादार व चौकीदार को पीटा
विवाद. गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त बेतिया : लौरिया थाना क्षेत्र के बमलोरना गांव में लाठी-डंडे से लैस ग्रामीणों ने पुलिस दल पर हमला बोल दिया. जांच टीम में गये जमादार रामचरित्र सिंह व चौकीदारों की पिटाई कर दी. ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए जमादार व उनके साथ गये चौकीदारों ने किसी तरह भाग कर जान […]
विवाद. गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त
बेतिया : लौरिया थाना क्षेत्र के बमलोरना गांव में लाठी-डंडे से लैस ग्रामीणों ने पुलिस दल पर हमला बोल दिया. जांच टीम में गये जमादार रामचरित्र सिंह व चौकीदारों की पिटाई कर दी.
ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए जमादार व उनके साथ गये चौकीदारों ने किसी तरह भाग कर जान बचायी. इस दौरान ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर बोलेरो गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जमादार रामचरित्र सिंह के बयान पर लौरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में ढोढ़ा चौधरी, गोपाल चौधरी, पेड़ा चौधरी, लड्डू चौधरी, झगरू चौधरी, नंदलाल चौधरी, सतनदेव चौधरी, भोला चौधरी, भूलन चौधरी, लालजी चौधरी, प्रभु चौधरी, मदन चौधरी, अमृत चौधरी, मुन्ना चौधरी सहित 19 लोगों को आरोपी बनाया गया है. बमलोरना गांव के लक्ष्मण चौधरी ने लौरिया थाने में आवेदन दिया था.
आवेदन की जांच करने के लिए जमादार रामचरित्र सिंह, चौकीदार मदन चौधरी, विनोद चौधरी, बनु पासवान, उमाशंकर यादव आदि जांच करने बमलोरना में गये थे. जैसे ही पुलिस टीम गांव में पहुंची, तो 25-30 की संख्या में लाठी-डंडे से लैस ग्रामीणों ने पुलिस दल पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने जमादार व चौकीदारों की पिटाई भी कर दी. आक्रोश देखते हुए जमादार व चौकीदार किसी तरह भाग कर जान बचाये. पत्थरबाजी कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. लौरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि टीम पर हमला करने वालों को बख्सा नहीं जायेगा. आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.