चनपटिया (पंच) : एक सास ने शराबी दामाद और उसके दो भाइयों को पुलिस के हवाले करवा दिया. दामाद सुभाष नट, उसके भाई लालबाबू नट तथा दिनेश नट पर शराब पीकर मारपीट करने व गाली- गलौज करने का आरोप है. थाना क्षेत्र के गिधा बरोहियां निवासी लीलावती देवी ने उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. तीनों सगे भाई हैं,
जो पूर्वी चंपारण के कोटवा थाना क्षत्र के जमुनिया जसौली निवासी हैं. दर्ज प्राथमिकी में लीलावती ने बताया है कि उसका दामाद शराब के नशे में बराबर उनकी बेटी को प्रताड़ित करते रहता है. तीनों भाई ससुराल चनपटिया थाने के गीधा बरोहियां में 18 मई की शाम आये और शराब पीने लगे. मना करने पर गाली गलौज करने लगे.
फिर अगले सुबह शराब पीने लगे, मना करने पर परिजनों के साथ मारपीट व गाली गलौज की. इस पर लीलावती देवी ने फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर, मैनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार, मानपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के मानपुर खुरिया टोला गांव से बीस लीटर चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को दबोचा. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया