जिले के पांच निकायों में पड़े 68.05 फीसदी वोट निकाय चुनाव
बेतिया : जिले में पांच नगर निकायों में 137 वार्डों के लिए रविवार को हुए चुनाव में छिटपूट नोकझोंक को छोड़कर अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. जिले में कहीं से किसी बड़े अप्रिय वारदात की सूचना नही हैं. जिले में कुल 68.05 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सर्वाधिक मतदान चनपटिया नगर पंचायत […]
बेतिया : जिले में पांच नगर निकायों में 137 वार्डों के लिए रविवार को हुए चुनाव में छिटपूट नोकझोंक को छोड़कर अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. जिले में कहीं से किसी बड़े अप्रिय वारदात की सूचना नही हैं.
जिले में कुल 68.05 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सर्वाधिक मतदान चनपटिया नगर पंचायत में हुआ. जबकि बेतिया में मतदान अन्य निकायों की अपेक्षा कम रही. मतदान को लेकर कड़ी चौकसी रही. डीएम लोकेश कुमार सिंह, एसपी विनय कुमार चुनाव की सभी गतिविधियों पर पल-पल नजर बनाये रखे हुए थे.
जिला निवार्चन पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में करीब 68.05 फीसदी मतदान पड़े हैं. इसमें बगहा नगर परिषद में कुल 70.14 प्रतिशत वोट पड़े. बेतिया नगर परिषद में कुल 62 फीसदी, नरकटियागंज नगर परिषद में 65, चनपटिया नगर पंचायत में 72.05 एवं रामनगर नगर पंचायत में 70.63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई और शाम में पांच बजे के बाद तक चलती रही.
इस दौरान एहतियात के तौर पर बेतिया पुलिस जिले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें बेतिया में 15, नरकटियागंज में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया. हालाकि उन्होंने किसी प्रकार के अप्रिय वारदात की सूचना से इंकार किया है.
मतदान के दौरान बेतिया नगर परिषद के मतदान केंद्र संख्या 4/2 पर इवीएम में आयी तकनीकी गड़बड़ी के कारण करीब दस मिनट तक मतदान बाधित रहा. हालाकि बाद में इवीएम की गड़बड़ी को तत्काल दूर कर दिया गया ओर मतदान सामान्य हो गया. वहीं कई जगहों पर देर शाम मतदान समाप्ति अवधि के बाद हीं कई मतदान केंद्रो पर मतदाताओं की कतार लगने के कारण मतदान प्रक्रिया जारी रही. इस प्रकार जिले के पांच नगर निकायों 137 वार्डों 796 प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में कैद हो गये. अब जिला प्रशासन आगामी 23 मई को होनेवाले मतगणना की तैयारी में जुट गयी है. वहीं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.
कुछ यूं पड़े मतदान
नगर निकाय 11 बजे 01 बजे 03 बजे 05.बजे
बेतिया 39 45 60 62
नरकटियागंज 34 47 55 65
बगहा 41 49.48 61.28 70.14
चनपटिया 38 47 57 72.05
रामनगर 43.80 51.53 63.88 70.63