गिट्टी लदे ट्रैक्टर-टेलर ने सब्जी विक्रेता को कुचला, मौत
बेतिया : शहर के मुहर्रम चौक से समाहरणालय जाने वाली मुख्य सड़क के एसडीएम कार्यालय के समीप गिट्टी लदे ट्रैक्टर-टेलर ने साइकिल सवार सब्जी विक्रेता को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक सब्जी विक्रेता बैरिया थाना के मझरिया कॉलोनी निवासी नारदकम पाल का पुत्र मरण पाल बताया गया है. घटना से आक्रोशित स्थानीय […]
बेतिया : शहर के मुहर्रम चौक से समाहरणालय जाने वाली मुख्य सड़क के एसडीएम कार्यालय के समीप गिट्टी लदे ट्रैक्टर-टेलर ने साइकिल सवार सब्जी विक्रेता को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक सब्जी विक्रेता बैरिया थाना के मझरिया कॉलोनी निवासी नारदकम पाल का पुत्र मरण पाल बताया गया है. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक की पीटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि सब्जी विक्रेता को जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल पहुंचाया.
घटना सोमवार की सुबह करीब 8.30 बजे की बतायी जा रही है.
घटना की सूचना मिलते हीं नगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे. ट्रैक्टर-टेलर को जब्त कर थाने ले गयी.
दुर्घटना के बावत बताया जाता है कि सब्जी विक्रेता सुबह में मुहर्रम चौक की ओर से साइकिल पर लाद कर हरा सब्जी लेकर बाजार समिति बेचने जा रहा था. वह जैसे हीं एसडीएम कार्यालय के समीप पहुंचा, तभी समाहरणालय चौक की ओर से तेज गति से आ रहे गिट्टा लदा ट्रैक्टर-टेलर ने सब्जी विक्रेता मरण पाल को कुचल दिया.
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सब्जी विक्रेता मरण को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. इलाज के लिए बाहर ले जाते समय मरण ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
एसडीएम कार्यालय के समीप बेकाबू ट्रैक्टर से हुई दुर्घटना
सब्जी विक्रेता को स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल, चालक को पकड़ पुलिस को सौंपा