करंट से युवक मरा
मैनाटांड़ : थाना क्षेत्र के चिउटांहां गांव में विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक की मौत सोमवार को घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत युवक बष्ठा गांव निवासी बृजेश राम बताया गया है. जानकारी के अनुसार चिउटांहां गांव में सोमवार को उक्त युवक चापाकल गाड़ रहा था. इस दौरान लोहे का पाइप हाइटेंशन तार के चपेट […]
मैनाटांड़ : थाना क्षेत्र के चिउटांहां गांव में विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक की मौत सोमवार को घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत युवक बष्ठा गांव निवासी बृजेश राम बताया गया है.
जानकारी के अनुसार चिउटांहां गांव में सोमवार को उक्त युवक चापाकल गाड़ रहा था. इस दौरान लोहे का पाइप हाइटेंशन तार के चपेट में आ गया और करंट प्रभावित होने से उसकी मौत हो गयी. वैसे ग्रामीणों ने उसके बेहोशी की हालत में स्थानीय पीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.