मतगणना आज, प्रशासन ने पूरी की तैयारी

निकाय चुनाव. गणना कक्ष में अभ्यर्थी, चुनाव या गणना अभिकर्ता ही कर सकेंगे प्रवेश... बेतिया : नगर परिषद चुनाव के लिए रविवार को डाले गये मतों की गणना शहर के विपिन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में आज यानि मंगलवार को होगी. मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 5:55 AM

निकाय चुनाव. गणना कक्ष में अभ्यर्थी, चुनाव या गणना अभिकर्ता ही कर सकेंगे प्रवेश

बेतिया : नगर परिषद चुनाव के लिए रविवार को डाले गये मतों की गणना शहर के विपिन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में आज यानि मंगलवार को होगी. मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को निवार्ची पदाधिकारी सह सदर एसडीएम सुनील कुमार, एएसपी महम्मद कासिम, एसडीपीओ संजय कुमार झा ने मतगणना केंद्र के सुरक्षा व्यवस्था की जांच किया.
पदाधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था व मतगणना को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिया. वहीं अधिकारियों ने मंगलवार को होने वाले मतगणना की तैयारियों की भी जायजा ली गयी. निवार्ची पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए 14 टेबुल बनाये गये है. टेबुल के हिसाब से हीं वार्डवार गिनती शुरू होगी.
प्रथम बार में वार्ड नंबर 1 से 14 तक के मतों की गिनती की जायेगी. मतगणना के दौरान जिस टेबुल पर संबंधित वार्ड की गिनती होगी, उसी टेबुल पर ही दो से तीन चरणों में उस वार्ड के सभी बूथों पर डाले गये मतों की गिनती की जायेगी. मतगणना के लिए टेबुलवार ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया गया है. मतगणना में अभ्यर्थी के साथ चुनाव अभिकर्ता या गणना अभिकर्ता का ही प्रवेश हो पायेगा.
मतगणना कक्ष में मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक सामानों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगायी गयी है. उन्होंने बताया कि मतो की गिनती के बाद बारी बारी से विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र भी उसी स्थल पर उपलब्ध करा दिये जायेंगे. इसके साथ ही प्रत्येक टेबुल पर दो दो कर्मी पर्यवेक्षक सहित लगाये गये हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि पूर्वाह्न 12 बजे के पूर्व सभी 39 वार्डों की गिनती पूरी कर ली जायेगी. उल्लेखनीय है कि बेतिया नगर परिषदके 39 वार्डों में कुल 221 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जिसका परिणाम मंगलवार को सुनाया जायेगा.