आधे घंटे में ही काफूर हो गया जीत का जश्न
बेतिया : नगर परिषद के वार्ड 34 में एक प्रत्याशी के सर्मथक पूरे जोश में आ गये और जीत का जश्न मनाने लगे. तो उधर दूसरा पक्ष भी जीत की खुशी मनाने लगा. एक हीं वार्ड के दो प्रत्याशियों के सर्मथकों द्वारा जीत का जश्न मनाने देख लोग आश्चर्य में भी पड़ गये. लेकिन जब […]
बेतिया : नगर परिषद के वार्ड 34 में एक प्रत्याशी के सर्मथक पूरे जोश में आ गये और जीत का जश्न मनाने लगे. तो उधर दूसरा पक्ष भी जीत की खुशी मनाने लगा. एक हीं वार्ड के दो प्रत्याशियों के सर्मथकों द्वारा जीत का जश्न मनाने देख लोग आश्चर्य में भी पड़ गये. लेकिन जब वास्तविकता सामने आया तो एक प्रत्याशी के सर्मथक ठंढ़े पड़ गये और चुपचाप अपना रास्ता नाप लिया. हुआ यह कि मतगणना के दौरान गणन अभिकर्ता द्वारा बाहर निकलकर यह बताया गया कि वार्ड नंबर 34 से अजीत कुमार चुनाव जीत गये है. उनके सर्मथकों द्वारा रंग अबीर एवं गाजे बाजे के साथ जश्न मनाया जाने लगा.पटाखे फोड़ेगये.
लेकिन बाहर निकलकर दूसरेप्रतिद्वंदी रजिया बेगम केपुत्र ने तीनों मतदान केंद्रो का हिसाब किताब मिलाया तो उन्हें 11 वोटों की बढ़त आ रही थी. ऐसा जानते हीं उनके सर्मथक जो पहले से मायुस थे खुश हो गये और जश्न मनाने लगे. बाद में अजीत के गणना अभिकर्ता ने निवार्ची पदाधिकारी के पास पहुंचकर जब पूरी जानकारी ली तो उसका मुंह देखने लायक था. और चुप चाप वह मतगणना केंद्र से बाहर निकल गया. हालाकि वार्ड नंबर 34 के प्रत्याशी अजीत कुमार ने सबसे कम मत से हारने का रिकार्ड बनाया. अजीत को जहां 594 मत प्राप्त हुए वहीं रजिया बेगम को 605 मत प्राप्त हुए है.