गर्भवती कर युवक हुआ फरार, प्राथमिकी

बेतिया : पंजाब से प्रेम जाल में फंसकर युवती को बेतिया लाया. उसके बाद युवती का पांच माह तक यौनशोषण करता रहा. जब युवती गर्भवती हो गयी, तो उसे छोड़ कर फरार हो गया. इस बाबत पंजाब के दाहड़िया थाना के छम्बू पटियाला निवासी युवती ने कालीबाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 5:24 AM

बेतिया : पंजाब से प्रेम जाल में फंसकर युवती को बेतिया लाया. उसके बाद युवती का पांच माह तक यौनशोषण करता रहा. जब युवती गर्भवती हो गयी, तो उसे छोड़ कर फरार हो गया. इस बाबत पंजाब के दाहड़िया थाना के छम्बू पटियाला निवासी युवती ने कालीबाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बहुअरवा हरपुवा रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी अमेरिका राम को आरोपी बनाया गया है.

प्राथमिकी में युवती ने बताया है कि आरोपी उसे बहाला-फुसला कर बेतिया अपने घर लाया. इस दौरान उसका पांच माह तक यौन शोषण करता रहा. इस बीच युवती गर्भवती हो गयी. जब युवती गर्भवती हो गयी, तो आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया. कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.