थानों का चक्कर लगाती रही पीड़िता
लापरवाही. मुफस्सिल थाना व पुलिस ने घटनास्थल को नगर थाना का बता कर किया वापस बेतिया : शहर के स्टेशन चौक के समीप बस में युवती के साथ गैंगरेप के प्रयास के मामले में पुलिस की भारी लापरवाही का मामला सामने आया है. इस वारदात की पीड़िता तीन हफ्ते से थानों का चक्कर लगा रही […]
लापरवाही. मुफस्सिल थाना व पुलिस ने घटनास्थल को नगर थाना का बता कर किया वापस
बेतिया : शहर के स्टेशन चौक के समीप बस में युवती के साथ गैंगरेप के प्रयास के मामले में पुलिस की भारी लापरवाही का मामला सामने आया है. इस वारदात की पीड़िता तीन हफ्ते से थानों का चक्कर लगा रही थी, लेकिन दिल्ली के निर्भया कांड जैसे इस मामले को जिले की पुलिस ने न सिर्फ बेहद हल्के में लिया. बल्कि पीड़िता को दौड़ाया. अब तीन हफ्ते बाद मामला दर्ज कर पुलिस इस कांड में तेजी दिखाने और आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास का दावा कर रही है. खुद एसपी इस मामले को लेकर अब सख्त हुए हैं.
दो मई को जब यह वारदात हुई तो युवती स्थानीय लोगों की सहायता से आरोपितों की चंगुल से छूट सीधे मुफस्सिल थाने पहुंची. पीड़िता ने सारी जानकारी पुलिस को बताई, पर पुलिस मामले में कार्रवाई के बजाय इस मैनेज करने में जुट गई. मैनेज भी इस कदर कि आनन-फानन में गैंगरेप के प्रयास के आरोपियों की धरपकड़ कर उनसे पीड़िता का मोबाइल व पैसा लौटा दिया गया और फिर घर जाने की बात कही गयी. लेकिन पीड़िता जब कार्रवाई की बात पर अड़ गई तो मुफस्सिल पुलिस ने घटनास्थल को खुद के क्षेत्र में नहीं आने की बात कहते हुए उसे नगर थाना जाने की सलाह दे दी. पीड़िता इसके बाद एसपी दफ्तर भी पहुंची भी
लेकिन वहां पुलिस अधिकारियों से भेंट नहीं हो सका. पुलिसिया लापरवाही यही नहीं थमी, पीड़िता इसके बाद नगर थाने पहुंची तो पुलिस ने उसका आवेदन तो ले लिया. लेकिन मामला दर्ज नहीं किया. दो मई को हुए इस वारदात के तीन हफ्ते बाद 18 मई को पुलिस ने इस मामले को दर्ज किया. अब पुलिस उन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, जिन आरोपितों को मुफस्सिल थाने की पुलिस ने थाने से छोड़ दिया था. बरहाल, मामले में एसपी विनय कुमार सख्त हुए हैं. उन्होंने कहा है कि वह इस मामले के दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. ऐसे में एसपी का यह बयान लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई के संकेत माने जा रहे हैं.
क्या है मामला : बीते दो मई को शहर के स्टेशन चौक के समीप लगी एक निजी बस में ले जाकर युवती से पांच लोगों ने दुष्कर्म का प्रयास किया था. घटना के वक्त युवती अपने घर जगदीशपुर थाना के महुआवा मदरसा से नरकटियागंज जाने के लिए बेतिया स्टेशन चौक पहुंची थी. इस समय वहां पहले से मौजूद उसका बहनोइ इबरार अंसारी उसे बुलाकर एक निजी बस में ले गया. जहां पहले से बस के स्टाफ ललन तिवारी सहित अन्य आरोपी ननकी प्रसाद, सुहैल मियां मौजूद थे. बस में युवती के प्रवेश करने के बाद आरोपियों ने बस का गेट बंद कर दिया व जबदस्ती उससे दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे. युवती ने विरोध करते हुए शोर मचाने लगी. इसी बीच ननकी प्रसाद ने उसका कपड़ा फाड़ दिये.
युवती के शोर सुनकर आस-पास के लोग बस की ओर दौड़े.
आरोपी युवती को छोड़कर फरार हो गये.