शराब पीकर विद्यालय गया शिक्षक गिरफ्तार
नरकटियागंज : शराब पीकर स्कूल में जाना शिक्षक को उस समय महंगा पड़ा जब ग्रामीणों की सूचना पर शिकारपुर पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. घटना शिकारपुर थाना के अजुआ मुसहर टोली की बतायी जाती है. इस संबंध में बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक मो. अरमान गुरुवार को शराब पीकर […]
नरकटियागंज : शराब पीकर स्कूल में जाना शिक्षक को उस समय महंगा पड़ा जब ग्रामीणों की सूचना पर शिकारपुर पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. घटना शिकारपुर थाना के अजुआ मुसहर टोली की बतायी जाती है. इस संबंध में बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक मो. अरमान गुरुवार को शराब पीकर विद्यालय पहुंचा. विद्यालय में पहुंचने के बाद शिक्षक ने विद्यालय प्रशासन एवं वरीय पदाधिकारियों को गाली देने लगा. जब विद्यालय के प्रधान शिक्षक एवं अन्य शिक्षकों ने मना किया तो वह स्कूल में हंगामा करने लगा. हल्ला सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए.
तथा इसकी सूचना शिकारपुर पुलिस को दिया. थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआइ वीरेंद्र सिंह ने विद्यालय पहुंचकर शिक्षक को पकड़ कर शिकारपुर थाना लायी. तथा उसका मेडिकल जांच के लिए स्थानीय अस्पताल ले गयी. शिकारपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शिक्षक शराब के नशे में था. शराब पीने के आरोप में इसे गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शराब बंदी के बाद शिक्षक को शराब कहां से उपलब्ध हुआ है. इसका पता लगाया जा रहा है.