गौनाहा अस्पताल के डॉक्टर ने फोन पर एसडीएम को दी धमकी

बेतिया : गौनाहा रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ कमरुज्जमा अपने एक कारनामे को लेकर चर्चा में हैं. आरोप है कि उन्होंने फोन कर नरकटियागंज एसडीएम चंदन चौहान से दुर्व्यवहार किया. गाली-गलौज की व गोली मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं, मेडिकल बोर्ड से एसडीएम को पागल करार देकर रांची पागलखाना भेज देने की भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 8:31 AM
बेतिया : गौनाहा रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ कमरुज्जमा अपने एक कारनामे को लेकर चर्चा में हैं. आरोप है कि उन्होंने फोन कर नरकटियागंज एसडीएम चंदन चौहान से दुर्व्यवहार किया. गाली-गलौज की व गोली मारने की धमकी दी.
इतना ही नहीं, मेडिकल बोर्ड से एसडीएम को पागल करार देकर रांची पागलखाना भेज देने की भी बात कही है. साथ ही अस्पताल में हड़ताल कराने की धमकी दी. मामले में एसडीएम के आवेदन पर शिकारपुर थाना पुलिस ने डॉ कमरूज्जमा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
पुलिस को दिये आवेदन में एसडीएम श्री चौहान ने कहा है कि 25 मई को अपराह्न उनके मोबाइल नंबर 9931163091 से रेफरल अस्पताल गौनाहा में कार्यरत डॉ कमरुज्जमा ने उनके सरकारी मोबाइल नंबर 9473191298 पर फोन कर दुर्व्यवहार किया. एसडीएम ने पुलिस से डॉ कमरुज्जमा के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
जांच में अनुपस्थित मिले थे डॉ कमरुज्जमा
एसडीएम चंदन चौधरी ने बताया कि बीते 22 मई को वह गौनाहा रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. वहां डॉ कमरुज्जमा अनुपस्थित पाये गये. इसपर उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित दर्ज कर दिया गया. इसी बात को लेकर डॉ कमरुज्जमा ने इस तरह का व्यवहार किया. एसडीएम ने कहा है कि डॉ कमरुज्जमा मैनाटांड
के रहनेवाले हैं व पूर्व में जेल भी जा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version