15 दिन बाद नहीं सुलझी लूटकांड की गुत्थी
बेतिया : करीब 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी चार लाख 36 हजार की लूटकांड की गुत्थी पुलिस नहीं सुलझा सकी है. लूटकांड के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस हवा में तीर चला रही है. यहां बता दें कि 15 मई 2017 को दिन-दाहड़े हाई स्पीड बाइक सवार अपराधियों ने एसबीआइ ग्राहक सेवा […]
बेतिया : करीब 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी चार लाख 36 हजार की लूटकांड की गुत्थी पुलिस नहीं सुलझा सकी है. लूटकांड के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस हवा में तीर चला रही है. यहां बता दें कि 15 मई 2017 को दिन-दाहड़े हाई स्पीड बाइक सवार अपराधियों ने एसबीआइ ग्राहक सेवा केन्द्र के कर्मी से 4.36 लाख की राशि लूट ली थी. लूटकांड को अपराधियों ने तब अंजाम दिया, जब सेवा केन्द्र का कर्मी रूदल यादव आइसीआइसीआइ बैंक से राशि निकाली थी.
राशि की निकासी करने के बाद वह रूदल यादव एक अन्य सहयोगी संतोष यादव के साथ बाइक से नवलपुर लौट रहा था. जैसे हीं रूदल व संतोष सुप्रिया रोड एनएच-28 बी मोटानी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे.तभी छावनी की ओर से हाइ स्पीड बाइक सवार दो अपराधियों ने पैसे से भरा बैग लूट लिया व स्टेशन चौक की ओर से फरार हो गये. इस बावत नगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी.लेकिन अब तक लूटकांड के मामले से पुलिस परदा उठाने में विफल रही है