नौ को होगा सभापति व उपसभापति का चुनाव
बेतिया : राज्य निर्वाच आयोग ने नगर परिषद व नगर पंचायत में सभापति व उपसभापति पद पर चुनाव को लेकर तिथि घोषित कर दिया है. जिले के तीन नगर परिषद व दो नगर पंचायत में एक ही दिन यानी नौ जून को मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के पद का चुनाव होगा. राज्य निर्वाचन […]
बेतिया : राज्य निर्वाच आयोग ने नगर परिषद व नगर पंचायत में सभापति व उपसभापति पद पर चुनाव को लेकर तिथि घोषित कर दिया है. जिले के तीन नगर परिषद व दो नगर पंचायत में एक ही दिन यानी नौ जून को मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के पद का चुनाव होगा. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है. जिला निवार्ची पदाधिकारी सह डीएम लोकेश कुमार सिंह ने सभापति व उपसभापति के चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर दिया है.
नगर परिषद के लिए अपर समहर्ता व नगर पंचायत के लिए उप समहर्ता स्तर के पदाधिकारियों को निर्वाची पदाधिकारी होंगे. सभापति व उपसभापति के पद पर चुनाव होने के पूर्व सभी नवनिर्वाची वार्ड पार्षदों को शपथ ग्रहण दिलाया जायेगा. उसके बाद मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के निर्वाचन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी लिखित सूचना देंगे. सूचना में बैठक का स्थान व समय बताया जायेगा. डीएम ने निर्वाची पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि सूचना निर्वाचन संबंध सूचना देने में किसी तरह की कोताही बरती गयी,तो संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई तय है
उपसभापति पद के िलए आरक्षण का प्रावधान नहीं
नगर परिषद व नगर पंचायत में उपसभापति पद पर आरक्षण का कोई प्रवधान नहीं है. इस पद पर सामान्य कोटि के वार्ड पार्षद अपना भाग्य अजमा सकते हैं. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश भी जारी कर दिया है.