बेतियाः 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक बिजली मिस्त्री की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में कत्था फैक्ट्री के समीप घटी. इसको लेकर मृतक के परिजनों सहित आक्रोशित लोगों ने बेतिया-मोतिहारी मुख्य पथ को मुफस्सिल थाना के समीप जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने शव को रोड पर रख बिजली विभाग की लापरवाही पर नारेबाजी शुरू कर दिया.
साथ ही मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की. मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष नगीना पासवान व विद्युत विभाग के एसडीओ रवि आर्यन द्वारा अविलंब मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारी टोला निवासी शाहिद आलम का 25 वर्षीय पुत्र तबरेज आलम प्राइवेट बिजली मिस्त्री था. वह बिजली के पोल पर चढ़ कर तार जोड़ रहा था. तभी विद्युत सप्लाई शुरू हो गयी. बिजली के चपेट में आने सें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक तबरेज के हाल ही में शादी हुई थी. उसका तीन माह का एक पुत्र भी है.
मिलेगा दो लाख का मुआवजा
विद्युत एसडीओ रवि आर्यन ने बताया कि वह प्राइवेट मिस्त्री था. विभाग के लिए नहीं बल्कि वह निजी काम के लिए वह पोल पर चढ़ा था. फिर भी विभागीय नियम के अनुसार मृतक के परिजनों को दो लाख रुपया मुआवजा सुनिश्चित है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि यूडी केस दर्ज किया जायेगा.