Loading election data...

20 हजार लीटर स्पिरिट जब्त

बेतियाः अंबाला से बेतिया के रास्ते अरुणाचल प्रदेश जा रही 20 हजार लीटर स्पिरिट के साथ चार लोगों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. पुलिस को यह बड़ी सफलता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मछली लोक के समीप हाथ लगी. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान झारखंड के लातेहार जिला निवासी के सदरूदीन के पुत्र तौहिद आलम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 6:08 AM

बेतियाः अंबाला से बेतिया के रास्ते अरुणाचल प्रदेश जा रही 20 हजार लीटर स्पिरिट के साथ चार लोगों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. पुलिस को यह बड़ी सफलता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मछली लोक के समीप हाथ लगी. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान झारखंड के लातेहार जिला निवासी के सदरूदीन के पुत्र तौहिद आलम, मुजफ्फरनगर यूपी के युसुफ के पुत्र सादीन, झारखंड के लातेहार निवासी मो. रमजान के पुत्र जावेद अंसारी व पूर्वी जिला के हरसिद्धी निवासी रामाधार प्रसाद का पुत्र सुबोध कुमार के रूप में हुई है.

एसपी सौरभ कुमार साह ने इस संबंध में बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर ही स्पिरिट की बड़ी खेप ले जाया जा रहा था. गुप्त सूचना मिली थी कि इसी रास्ते स्पिरिट की खेप ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर जाल बिछाया गया और गुरुवार की दोपहर स्पिरिट के धंधेबाजों को पकड़ लिया गया. छापेमारी टीम में एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीपीओ रामानंद कौशल, मुफस्सिल थानाध्यक्ष नगीना पासवान, नगर थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

लोस चुनाव में बनाया जाता नकली शराब

लोकसभा चुनाव में भारी मात्र में इस स्पिरिट से नकली शराब बनाने की तैयारी थी. गिरफ्तार स्पिरिट माफियाओं ने बताया कि यह लोकसभा चुनाव को लेकर स्पिरिट भारी खेप ले जाया जा रहा था. जिससे नकली शराब बनाकर बाजार में उतारा जाता. अभियुक्तों ने जब्त स्पिरिट की कीमत लगभग पांच लाख बताया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों से होगा खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्त से पूर्वी व पश्चिमी चंपारण जिला के स्पिरिट माफियाओं के नाम का भी खुलासा होने वाला है. एसपी ने बताया कि अभियुक्तों ने बताया है कि स्थानीय जिला के भी लोग भी इस स्पिरिट के धंधा में शामिल है. जिनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही स्पिरिट माफियाओं को धर-दबोचा जायेगा. बेतिया. अंबाला से बेतिया के रास्ते अरुणाचल प्रदेश जा रही 20 हजार लीटर स्पिरिट के साथ चार लोगों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. पुलिस को यह बड़ी सफलता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मछली लोक के समीप हाथ लगी.

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान झारखंड के लातेहार जिला निवासी के सदरूदीन के पुत्र तौहिद आलम, मुजफ्फरनगर यूपी के युसुफ के पुत्र सादीन, झारखंड के लातेहार निवासी मो. रमजान के पुत्र जावेद अंसारी व पूर्वी जिला के हरसिद्धी निवासी रामाधार प्रसाद का पुत्र सुबोध कुमार के रूप में हुई है. एसपी सौरभ कुमार साह ने इस संबंध में बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर ही स्पिरिट की बड़ी खेप ले जाया जा रहा था. गुप्त सूचना मिली थी कि इसी रास्ते स्पिरिट की खेप ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर जाल बिछाया गया छापेमारी टीम में एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीपीओ रामानंद कौशल, मुफस्सिल थानाध्यक्ष नगीना पासवान, सहित अन्य थे.

Next Article

Exit mobile version