65 बोतल शराब पकड़ायी, कारोबारी धराया

नरकटियागंज : आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर हरिनगर रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर 65 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है़ शराब के साथ आरपीएफ ने एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरिनगर निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है़ इसकी जानकारी देते आरपीएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रशांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 8:50 AM
नरकटियागंज : आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर हरिनगर रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर 65 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है़ शराब के साथ आरपीएफ ने एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरिनगर निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है़
इसकी जानकारी देते आरपीएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि हरिनगर रेलवे स्टेशन पर एक शराब कारोबारी द्वारा यूपी से शराब लाया जा रहा है़ उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर हरिनगर रेलवे स्टेशन पर छापेमारी किया गया़ छापेमारी के दौरान स्टेशन से एक युवक शराब से भरा बैग लेकर आ रहा था़ पुलिस को देखते ही वह भागने लगा़
भागने के दौरान युवक को पकड़ लिया गया़ जब उसके बैग की तलाशी लिया गया तो बैग से 65 बोतल शराब बरामद किया गया है़ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी ने पुलिस को बताया है कि यूपी के पनियहवा से शराब की खरीदारी कर रामनगर में बेचने के लिए आ रहा था़ साथ ही उन्होंने कहा कि गिरफ्तार शराब कारोबारी को जेल भेजा जा रहा है
आधा दर्जन वाहनों के साथ चार गिरफ्तार : लौरिया . थाना क्षेत्र के बसवरिया पराउटोला पंचायत के पूर्व सरपंच राकेश पांडेय के निजी स्कूल ओवीएस इंटरनेशनल के परिसर से गुरूवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पॉल्ट्री दाने के लदे ट्रक से दो सौ उनचास कॉटर्न विदेशी शराब जब्त किया गया. वहीं पुलिस ने स्कूल परिसर से तीन बोलेरो, एक जीप व एक बाइक को जब्त किया है. जबकि इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. पकड़ाये आरोपियों की पहचान हरियाणा झांझड़ के अजमेर शेरावत, हरियाणा का ही उपचालक अजय रोहतक, लौरिया थाने के मठिया निवासी अजय राम और नवलपुर थाना के वीरेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है. नरकटियागंज एसडीपीओ अमन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप आने वाली है.
इसके लिए बैरिया, साठी, शनिचरी, नवलपुर, योगापट्टी और लौरिया पुलिस की टीम गठित कर छापेमारी की गयी. इसमें मेकडेवल के एक सौ उनचास कॉटर्न व आरएस के सौ कॉटर्न अंग्रेजी शराब ट्रक से बरामद किये गये. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में स्कूल संचालक राकेश पांडेय की संलिप्तता पाई गई है. उनके स्कूल कैंपस से ही शराब की खेप विभिन्न जगहों पर भेजा जाना था. इस मामले में चारों वाहनों को जब्त कर ली गयी है. इन चारों पकड़ाये आरोपियों के अलावा पूर्व सरपंच पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन चारों को जेल भेजा जा रहा है और पूर्व सरपंच को भी गिरफ्तार किया जायेगा. वहीं नयी उत्पाद अधिनियम के तहत पूर्व सरपंच की संपत्ति जब्त करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
एक बड़े नेटवर्क का खुलासा, कई अन्य हुए चिह्नित : एसडीपीओ ने बताया कि इस गिरफ्तारी से शराब कारोबारियों के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है और सभी आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है. किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. पकड़ाये आरोपियों ने स्वीकार किया है कि पूर्व में भी यहां शराब का खेप उतारा गया है. इस छापेमारी में सभी थानों के थानाध्यक्ष और सशस्त्र बल मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version