बैरिया : प्रखंड क्षेत्र के मलाही बलुआ पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 16 के ग्रामीणों ने बलुआ से गांव में जाने वाली सड़क पर विगत दो साल से जलजमाव की समस्या से सभी तंग हैं. इसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया.
वे शीघ्र सड़क व नाली निर्माण की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों में तरुण कुमार, गोविंदा कुमार, मोहित कुमार, विक्की कुमार, इंद्रभान, आनंद कुमार, परमात्मा आदि ग्रामीण मुख्य रहे.
इनका कहना है कि हल्की भी बारिश पर सड़क पर गड्ढा हो जाने के कारण जलजमाव हो जाता है. जिससे यहां के ग्रामीणों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जल-जमाव होने से आवागमन बाधित हो ही जाती है. लेकिन छोटे-छोटे बच्चों को बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है. इसको लेकर पंचायत के मुखिया से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी सूचना दी गई है.
लेकिन अभी तक वार्ड नंबर 16 में जर्जर सड़क का मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया. साथ ही आंदोलनकारियों ने दी है कि यदि सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो हम सब जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे. इसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी.
बिजली आपूर्ति बाधित होने पर प्रदर्शन : श्रीनगर . थाना क्षेत्र के पूजहां कोयरी टोला में बिजली की आपूर्ति बाधित होने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया और आंधी में चार दिन पूर्व टूटे पोल व तारों की मरम्मत करने की मांग कर रहे थे. उनका आरोप था कि विभागीय लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. सरकार रोज सात निश्चय योजना को धरातल पर उतरने की बात कर रही है. लेकिन इसकी सूचना देने के चार दिनों के बाद भी उनके गांव में आपूर्ति बहाल करने की दिशा में कोई सुधि नहीं ली गयी.
प्रदर्शनकारियों में बबलू प्रसाद, मधुसूदन प्रसाद, अखिलेश कुशवाहा, संदीप कुमार, मुकेश कुमार, पिंकू कुमार, शीतल महतो, मुन्ना प्रसाद, असफीर् प्रसाद, गुडडू कुमार, अनाश कुमार, दीपक कुमार, जितेंद्र सोनी समेत कई अन्य मौजूद रहे. इधर विद्युत जेई विनय कुमार ने बताया कि तार और पोल बदला जा रहा है. बहुत ही जल्द यहां आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.